Sadar Hospital और Risaldar Baba Hospital , Ranchi में 6,000 Multivitamin और 12,000 Vitamin C Tablets का वितरण
May 30, 2021बुंडू (Bundu) के ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंद कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों को दवाइयां मुहैया कराना
May 30, 2021
PARADISE – 38th Activity – Corona Relief Work - May 2021
महामारी के इस दूसरे भयानक दौर में जरूरी संसाधनों की भारी कमी महसूस की जा रही है. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था पैराडाइज और दवाई दोस्त ने RIMS, रांची में कोरोना बीमारी से संक्रमित लोगों के बीच में जरूरी दवाइयां CASH डिस्काउंट में मुहैया कराने का निर्णय लिया है. ऐसे तो दवाई दोस्त सस्ती दवाईयां मुहैया कराता है पर हमारे इस प्रयास से मरीजों को अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा.
इस परियोजना को सफल बनाने के लिए हम Premsons & Bairoliya Trust का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने इस परियोजना के लिए डेढ़ लाख रुपए नकद के साथ-साथ पूरी दवाइयों को भी लागत मूल्य पर प्रायोजित किया.
हम अपने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि उनकी सहायता के बिना कुछ भी मुमकिन नहीं था.
कुल नकद परियोजना लागत लगभग 3 Lac रुपए (50% Each by Paradise and Premsons & Bairoliya Trust_) - दवाइयों की लागत मूल्यों के अलावा
हमारे इस सामूहिक प्रयास से लगभग 900-1000 जरूरतमंद एवं बीमार व्यक्तियों तक कुछ आर्थिक बोझ कम हो सकेगा क्योंकि उन्हें प्रति ₹500 तक की रसीद पर पूरी छूट और उसके ऊपर की रसीद पर ₹500 तक की छूट दी जाएगी (डिस्काउंट की सीमा हर मामले के आधार पर तय की जाएगी)
सादर
सचिव, पैराडाइज