स्थापना सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कम्प्यूटर लैब
May 23, 2021RIMS, रांची में जरूरतमंद कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों का दवाइयां कैश डिस्काउंट में मुहैया कराना
May 30, 2021
PARADISE – 37th Activity – Corona Relief Work - May 2021
महामारी के इस दूसरे भयानक दौर में जहां हमारे डॉक्टर और हेल्थ वर्कर एक मजबूत दीवार की तरह हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ जरूरी संसाधनों की भारी कमी महसूस की जा रही है. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था ने Sadar Hospital और Risaldar Baba Hospital , Ranchi, रांची में गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले कोरोना बीमारी से संक्रमित 200 लोगों के बीच में 30 Multivitamin और 60 Vitamin C Tablets (1 month dosage of patients) का वितरण किया. हमारे इस छोटे से प्रयास से इस गंभीर बीमारी से पीड़ित जरूरतमंद लोगों को अपने स्वास्थ्य के देखभाल में मदद मिलेगी और उन पर आर्थिक बोझ भी कम हो सकेगा.
इस परियोजना को सफल बनाने के लिए हम विशेषकर श्री Akash Khosla का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने इस पूरे परियोजना को प्रायोजित किया
कुल परियोजना लागत लगभग 30,000 रुपए
हम अपने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि उनकी सहायता के बिना कुछ भी मुमकिन नहीं था.
सादर सचिव, पैराडाइज
यह सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत सोसायटी है। मई 2019 में समान विचारधारा वाले दोस्तों द्वारा स्थापित, समाज भारत में गरीबों को राहत देने, चिकित्सा राहत, शिक्षा और सामान्य सार्वजनिक उपयोगिता की किसी भी अन्य वस्तु की उन्नति के लिए काम करता है, धर्म, जाति, रंग, पंथ, या लिंग के किसी भी भेद के बिना। कोई धार्मिक, कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्त पोषित ट्रस्ट और कोई समुदाय आधारित गतिविधि नहीं की जाती है। हम हर महीने ऐसे संगठन को सहायता के लिए चुनते हैं जो सचमुच में समाज में एक उल्लेखनीय काम कर रही होती है और उसे सही मायनों में वित्तीय सहायता की जरूरत है।