RIMS, रांची में जरूरतमंद कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों का दवाइयां कैश डिस्काउंट में मुहैया कराना
May 30, 2021रांची में जरूरतमंद कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों को दवाइयां एवं Infrared thermometer मुहैया कराना
May 30, 2021
PARADISE – 39th Activity – Part 4- Corona Relief Work – 25th May 2021
महामारी के इस दूसरे भयानक दौर में जरूरी संसाधनों की भारी कमी महसूस की जा रही है. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था पैराडाइज ने बुंडू (Bundu, Ranchi) के ग्रामीण इलाकों (सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के निकट बसे हुए गांव) में जरूरतमंद कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों को दवाइयां मुहैया कराया.
संस्था के द्वारा गांव में Covid Medical Kit - 50 pcs का वितरण सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बुंडू के संचालक श्रीमान प्रमोद सिंह जी के देखरेख में किया गया.
इस परियोजना को सफल बनाने के लिए हम हमारे संस्था के माननीय सदस्य Shri MITESH DROLIA, RPM Distributors, Kanke Road (जिन्होंने पूरी दवाइयों को लागत मूल्य पर उपलब्ध कराया) का विशेष शुक्रिया अदा करते हैं.
इस पूरे परियोजना को धरातल में उतारने के लिए हम तहे दिल से श्री Gyan Prakash का भी विशेष कर शुक्रिया अदा करते हैं.
हम अपने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि उनकी सहायता के बिना कुछ भी मुमकिन नहीं था.
हमारे इस सामूहिक प्रयास से आने वाले दिनों में अलग-अलग जगहों पर जरूरी दवाइयों का वितरण किया जाएगा ताकि ग्रामीण इलाकों में पांव पसार रहे इस बीमारी के रोकथाम में में हम एक छोटी सी भूमिका निभा सके और साथ ही साथ गरीब एवं जरूरतमंद लोगों का आर्थिक बोझ भी कम कर सके.
सादर
सचिव, पैराडाइज