रांची में जरूरतमंद कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों को दवाइयां एवं Infrared thermometer मुहैया कराना
May 30, 2021Ranchi में 250 कोरोना पीड़ित व्यक्तियों को दोपहर के खाने का वितरण
May 30, 2021
PARADISE – 39th Activity – Part 1 - Corona Relief Work – 11th May 2021
महामारी के इस दूसरे भयानक दौर में जरूरी संसाधनों की भारी कमी महसूस की जा रही है. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था पैराडाइज ने रांची के ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंद कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों को दवाइयां एवं Infrared thermometer मुहैया कराया.
संस्था के द्वारा खूंटी और रांची जिले में Digital Infrared thermometer - 15 pcs, Covid Medical Kit - 100 pcs का वितरण किया गया. (खूंटी में DCPS KHUNTI को दिया जिसे वे बाल संगरछन इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर नियाय बोर्ड, समाज कल्याण विभाग, आशा किरण, आशा joytishka, खुला बाल आश्रय गृह रांची-खूंटी, CCI RANCHI BHUSUR को मुहैया कराएंगे. इसके अलावा कर्रा ब्लॉक के जारी , लिमडा, बाजारी बड़ाजारी में ग्रामीण एवं बीमार लोगो को दवा दिया गया .
इस परियोजना को सफल बनाने के लिए हम हमारे संस्था के माननीय सदस्य Shri MITESH DROLIA, RPM Distributors, Kanke Road (जिन्होंने पूरी दवाइयों को लागत मूल्य पर उपलब्ध कराया) एवं Shri SANTOSH MISHRA, Ranchi (जिन्होंने इंफ्रारेड थर्मोमीटर को प्रायोजित किया) का विशेष शुक्रिया अदा करते हैं.
इस पूरे परियोजना को धरातल में उतारने के लिए हम तहे दिल से श्री अजय जायसवाल (हमारे संस्था के सदस्य एवं आशा संस्थान के संस्थापक) का भी विशेष कर शुक्रिया अदा करते हैं, जो इस विपरीत परिस्थिति में भी लगातार काम कर रहे हैं
हम अपने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि उनकी सहायता के बिना कुछ भी मुमकिन नहीं था.
हमारे इस सामूहिक प्रयास से आने वाले दिनों में अलग-अलग जगहों पर जरूरी दवाइयों का वितरण किया जाएगा ताकि ग्रामीण इलाकों में पांव पसार रहे इस बीमारी के रोकथाम में में हम एक छोटी सी भूमिका निभा सके और साथ ही साथ गरीब एवं जरूरतमंद लोगों का आर्थिक बोझ भी कम कर सके.
सादर
सचिव, पैराडाइज