रांची के ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंद कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों को दवाइयां मुहैया कराना
May 30, 2021SECOND activity of The Joy of Sharing in Khunti ( 23-June-19)
June 6, 2021
PARADISE – 36th Activity –Part 3 – Continuing - Corona Relief Work - May 21
महामारी के इस भयावह दौर में कुछ ऐसे परिवार भी हैं जहाँ अधिकतर सदस्य कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं और उनके घर में खाना बनाने वाला भी कोई नहीं है। हमने वेसे 250 परिवारों को दोपहर के भोजन में घर जैसा ही बना हुआ खाना मुहैया कराया ।
यह भोजन गुरु का लंगर कार्यक्रम के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है. रांची और जमशेदपुर मिलाकर अभी तक इस कार्यक्रम के तहत लगभग 11,500 थाली का वितरण किया जा चुका है
Jamshedpur Helpline Nos. – 94313 00932, 92631 98911, 82106 07602, 79798 75730
पुण्य के इस कार्य में समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति जुड़े हुए हैं और पूरी निष्ठा के साथ जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहे हैं
कुल परियोजना लागत लगभग 25,000 रुपए
आज समाज आपकी ओर आशा से देख रहा है।आइए इस चेन से ज़रूरतमंदों तक मदद पहुँचाए। यही क्षण है जब ईश्वर के काम में अपना गिलहरी अंशदान करके पुण्य कमा सकते हैं। अपना भी ध्यान रखें माना दुश्मन बड़ा है पर पीठ तो दिखा नहीं सकते ना ? तो क्यूँकि हम मिलकर लड़ेंगे_जीतेंगे 🇮
हम अपने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि उनकी सहायता के बिना कुछ भी मुमकिन नहीं था.
सादर सचिव, पैराडाइज
यह सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत सोसायटी है। मई 2019 में समान विचारधारा वाले दोस्तों द्वारा स्थापित, समाज भारत में गरीबों को राहत देने, चिकित्सा राहत, शिक्षा और सामान्य सार्वजनिक उपयोगिता की किसी भी अन्य वस्तु की उन्नति के लिए काम करता है, धर्म, जाति, रंग, पंथ, या लिंग के किसी भी भेद के बिना। कोई धार्मिक, कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्त पोषित ट्रस्ट और कोई समुदाय आधारित गतिविधि नहीं की जाती है। हम हर महीने ऐसे संगठन को सहायता के लिए चुनते हैं जो सचमुच में समाज में एक उल्लेखनीय काम कर रही होती है और उसे सही मायनों में वित्तीय सहायता की जरूरत है।