February 28, 2022
आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबन = इसी शब्द को ध्येय बनाते हुए पैराडाइज़ संस्था ने (Team Green संस्थान के सहयोग से) अपने सामाजिक सरोकार के तहत Ormanjhi के Ara & Keram Village में वहां रह रहे ग्रामीण महिलाओं स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन एवं प्लेट मेकिंग मशीन कौशल केंद्र का उद्घाटन किया. सेंटर 'स्वावलंबन महिला समूह' (स्वयं सहायता समूह) द्वारा चलाया जाएगा और 'टीम ग्रीन' द्वारा समर्थित होगा।