करुणा , आरोग्य भवन, बरियातू रोड , राँची में स्थित एक अनाथालय हैं जो कुछ प्रबुद्ध लोगों एवं डॉक्टरों द्वारा संचालित किया जा रहा है. वर्तमान में यहाँ 31 छोटे बच्चे हैं पर *कुछ नवजात बच्चों * की तबीयत अत्याधिक ख़राब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।