PARADISE – 132nd Activity – Sunday, 24 Sep 2023
September 26, 2023PARADISE –136th Activity – Oct 2023
October 18, 2023PARADISE – 133th Activity – Tuesday, 26th Sep 2023
स्कूल में बच्चों के पढ़ाई के लिए जरूरी चीजें उपलब्ध कराना
सबसे सुखी वही है जो किसी और के काम आए. किसी को कुछ देना महज दान मात्र नहीं होता है, यह जीवन का एक सार्थक बदलाव होता है. जब आप किसी के लिए कुछ अच्छा करते हैं तो कई और लोगों को अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं और यही रहना एक सामाजिक प्रयास बन जाती है.
बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सालेहातु, मारंगहादा, खूंटी (झारखंड) का दौरा कर स्कूल के सुचारू कार्य हेतु जरूरी सामान प्रदान.
Item List
50 set School Benches
यहां छात्रों को पढ़ने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और ठंड एवं बरसात में गिली फर्श पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है. हमारी इस पहल से यहां पर रहे बच्चों को काफी सहूलियत होगी और वह अधिक मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे. वर्तमान में कुल 530+ छात्र- छात्राएं हैं। यह सभी छात्र परिसर के 20-30 किलोमीटर के अंतर्गत आने वाले गांव एवं अत्यंत पिछड़े हुए इलाकों से आते हैं। यहां पर अधिकतर छात्र निशुल्क शिक्षा प्राप्त करते हैं क्योंकि वह अत्यंत ही गरीब परिवार से आते हैं। विद्यालय के माध्यम से नक्सलवाद से ग्रसित ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
इस परियोजना को सफल बनाने के लिए हम M. R & Company, Ranchi का विशेष शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने इस परियोजना को शत प्रतिशत प्रायोजित किया. पुण्य स्मृति में , स्वर्गीय भागचंद जैन (पाटनी) की (सौजन्य – श्रीमती विद्या देवी जैन, नितेश - प्रियंका जैन , विकास - प्रगति जैन)
बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सालेहातु, मारंगहादा, खूंटी (झारखंड)
https://maps.app.goo.gl/
Contact Person - Lepo Sir, +919801669798
About Paradise
It’s a Society Registered under the Societies Registration Act, 1860. Founded by 14 like-minded couples in May 2019, the society works in India for relief to the poor, medical relief, education and advancement of any other object of general public utility without any distinction of religion, caste, colour, Creed, or sex.
Every month we will be identifying new areas of contributing back to the Society where we live in. NO religious, NO internationally funded trusts and NO community based activity will be under taken.
We invite more donors to contribute in this monthly activity of our Group – PARADISE. Presently we are *18 donors* and want to increase this number in coming months.
Contribution amount is Rs 1,000 per month and we assure full accountability of the funds collected.
Bank Account Details:
Name of the Account Holder – PARADISE
Bank – State Bank of India
Branch – RIE Kokar Industrial Estate, Kokar, Ranchi – 834001, Jharkhand
Current Account Number - 38580027291,
IFSC Code – SBIN0004579,
MICR Code - 834002020
Paradise सोसायटी के बारे में जानकारी
यह सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत सोसायटी है। मई 2019 में समान विचारधारा वाले दोस्तों द्वारा स्थापित, समाज भारत में गरीबों को राहत देने, चिकित्सा राहत, शिक्षा और सामान्य सार्वजनिक उपयोगिता की किसी भी अन्य वस्तु की उन्नति के लिए काम करता है, धर्म, जाति, रंग, पंथ, या लिंग के किसी भी भेद के बिना। कोई धार्मिक, कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्त पोषित ट्रस्ट और कोई समुदाय आधारित गतिविधि नहीं की जाती है। हम ऐसे संगठन को सहायता के लिए चुनते हैं जो सचमुच में समाज में एक उल्लेखनीय काम कर रही होती है और उसे सही मायनों में वित्तीय सहायता की जरूरत है।
हम योगदान करने वाले हमारे सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। हमारे सोसाइटी की सदस्यता हेतु कृपया मोबाइल नंबर 9431106281 (Hony President), 9431114266 (Hony Secretary), 9835124444 (Hony Treasurer) पर संपर्क करें.