PARADISE – 70th Activity – May 2022
May 27, 2022PARADISE – 71st Activity – Sunday, 5th June 2022
June 6, 2022PARADISE – 70th Activity – May 2022
अपने नाम को चरितार्थ करती ये संस्था सचमुच में आशा जगाती है जिस तरह से ये संस्था उन दूर दराज के गाँवो से आए गरीब जरूरतमंद बच्चों के लिए काम करती है जिनके माँ बाप मूलभूत सुविधाओ के अभाव मे गाँवो से पलायन कर जाते है रोजगार के लिए !!. कुछ ह्यूमन ट्रेफिकिंग से बचाई गई बच्चियाँ है तो कोई अपने ही घर में शारीरिक रूप से पीड़ित इन सब के लिए आशा की एक नई किरण जगाते है संस्था के संस्थापक अजय जायसवाल जी .
ज्योतिष्का होम, डुमरा, सराईकेला जहाँ 42 बच्चे जो ईट भट्ठा एवं क्रेशर से रेस्क्यू कर लाए गए हैं।
चांडिल,गम्हरिया ब्लॉक के रहने वाले ऐसे जरूरतमंद बच्चों को प्रेमसन्स मोटर की ओर से आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई.
हम संस्था से जुड़े व्यक्तियों का विशेष अभिवादन करते हैं जिनके दृढ़ विश्वास एवं हौसले की वजह से ही समाज में बदलाव की बयार बहती है।.
कुल परियोजना लागत रु 50,000
Item List
Ceiling Fan – 4 Nos. Water Filter -1 Nos.
Wall Fan – 4 Nos. Weight Machine – 1 Nos.
Solar Light – 4 Nos. School Bag for Children – 20 Pc.
Street Light – 2 Nos. Misc. Cooking and Eating Utensils
इस परियोजना को सफल बनाने के लिए हम M/s Premsons Motors Udyog Pvt. Ltd. का विशेष शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने अपने Corporate Social Responsibility के तहत हमें सहयोग राशि मुहैया कराए कराई जिससे हम यह सारा कार्यक्रम कर सके.
हम अपने संस्था के सदस्य Mr. Ajai Jaiswal (ASHA NGO) का तहे दिल से शुक्रिया और आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में इस परियोजना को धरातल पर उतारने में हमें मदद पहुंचाई.
It’s a Society Registered under the Societies Registration Act, 1860. Founded by 14 like-minded couples in May 2019, the society works in India for relief to the poor, medical relief, education and advancement of any other object of general public utility without any distinction of religion, caste, colour, Creed, or sex. Every month we will be identifying new areas of contributing back to the Society where we live in. NO religious, NO internationally funded trusts and NO community based activity will be under taken. We invite more donors to contribute in this monthly activity of our Group – PARADISE. Presently we are *18 donors* and want to increase this number in coming months.
Contribution amount is Rs 1,000 per month and we assure full accountability of the funds collected.
Bank Account Details: Name of the Account Holder – PARADISE Bank – State Bank of India Branch – RIE Kokar Industrial Estate, Kokar, Ranchi – 834001, Jharkhand Current Account Number - 38580027291, IFSC Code – SBIN0004579, MICR Code - 834002020