Rashtriya Samraddhan Samiti
May 13, 2021Sadar Hospital और Risaldar Baba Hospital , Ranchi में 6,000 Multivitamin और 12,000 Vitamin C Tablets का वितरण
May 30, 2021
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कम्प्यूटर लैब कि स्थापना
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में लगभग 550 विद्यार्थी पढ़ते हैं. यह विद्यालय भारतीय शिक्षा पद्धति पर आधारित भारतीयसंस्कृति, परम्परा को आगे रखकर ग्रामीण बच्चों को मानवीयमूल्यों पर आधारित उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करता है. अधिकांश विद्यार्थी बहुत ही गरीब परिवारों से आसपास केखेतिहर और मजदूर वर्ग के अभिभावकों के बच्चे हैं. नाम मात्रकी फीस भी ली जाती है परंतु इस राशि से विद्यालय कीरोज़मर्रा की ज़रूरतें ही बड़ी मुश्किल से पूरी हो पाती है
कोशिश की जा रही है की यहां के बच्चों को हिन्दी माध्यम सेकक्षा 10 तक जैक बोर्ड के माध्यम से शिक्षित किया जाए औरपरीक्षा में सम्मिलित कराया जाए. विद्यालय का भवन अपना है. विद्यालय मे अभी कम्प्यूटर शिक्षा की व्यवस्था नहीं है. यदिकम्प्यूटर शिक्षा भी दी जा सके तो शिक्षा की गुणवत्ता में बहुतसुधार हो सकता है और उससे जैक बोर्ड की निर्धारित मानदंडोंको पूरा किया जा सकता है ।
Nothing was possible without YOUR PATRONAGE, SUPPORT AND FAITH ON US.
Together we will always keep coming forward as a ray of hope for institutions like Rashtriya Samraddhan Samiti, so that they always have a ray of hope in the society.