सेवा परमो धर्मः इसी वाक्य को ध्येय बनाते हुए हमारी संस्था पैराडाइज़ ने प्रेम संस ग्रुप एवं बाबूलाल प्रेम कुमार प्रतिष्ठान के सहयोग से 200 कंबल गरीबों को कड़ाके की ठंड में वितरित किए. इस पूरे अभियान में आशा संस्थान के श्री अजय जायसवाल एवं उनके परिवार का निजी सहयोग रहा
करुणा , आरोग्य भवन, बरियातू रोड , राँची में स्थित एक अनाथालय हैं जो कुछ प्रबुद्ध लोगों एवं डॉक्टरों द्वारा संचालित किया जा रहा है. वर्तमान में यहाँ 31 छोटे बच्चे हैं पर *कुछ नवजात बच्चों * की तबीयत अत्याधिक ख़राब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमने रांची में एक गैर-सरकारी संगठन Association for Social and Human Awareness - ASHA का दौरा किया और विभिन्न आयु समूहों के 50 लड़कियों को कई वस्तुओं का वितरण किया।
हमने रांची में एक गैर-सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर सोशल एंड ह्यूमन अवेयरनेस (ASHA) का दौरा कर विभिन्न आयु समूहों के *60 लड़कियों* के पठन-पाठन के लिए *कंप्यूटर लैब* की स्थापना की.
इसी शब्द को ध्येय बनाते हुए हमने (सेवाभारती, सत्य नारायण चैरिटेबल ट्रस्ट -प्रेमसंस ग्रुप एवं श्री महेश पोद्दार माननीय सांसद राज्यसभा के सहयोग से) महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की.
आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबन, इसी शब्द को ध्येय बनाते हुए पैराडाइज़ संस्था ने (सेवाभारती के सहयोग से) अपने सामाजिक सरोकार के तहत 11 निर्धन एवं बेरोज़गार व्यक्तियों को आज सेल्फ़ हेल्प के तहत सामग्री सहित ढेला उपलब्ध कराया.
बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सोनाहातू, राँची ज़िले में स्थित एक स्कूल लगभग 350 बच्चे और 12 शिक्षक स्कूल से जुड़े हुए हैं. ये स्कूल आस पास के *25 गांवों के मछुआ एवं मुंडा जाति* के बच्चों के लिए एक आदर्श स्कूल साबित हुआ है।
हमने नामकुम ब्लॉक विभिन्न पंचायतों के गडखटंगा, टॉनको, सब्यबगान, नया भूसुर, मागुबंध, करा, महुआटोली, बेनटोली, लालखटंगा, कोचबॉंग, खरसीदाग , लापुगं इत्यादि गाँव की *95 गर्भवती महिलाओं* को पौष्टिक आहार हेतु राशन एवं राहत सामग्री वितरित की.