हम सभी जानते हैं कि आज हम जिस दुनिया में रह रहे हैं वहां पर्यावरण दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है, ग्लोबल वार्मिंग, खराब वेस्ट प्रबंधन और प्रदूषण की वजह से. हम सबको मिलकर जल्द ही और लगातार इस के कुशल प्रबंधन की ओर काम करना होगा ताकि हम आने वाली पीढ़ी को एक साफ वातावरण और एक हरियाली से भरी पृथ्वी सौंप सकें. टीम ग्रीन एक संस्था है जो पर्यावरण और स्वच्छता के मिशन में लगातार काम कर रही है और हमने अपनी तरफ से उन्हें यह सहयोग मुहैया कराई |