July 11, 2022
सबसे सुखी वही है जो किसी और के काम आए. किसी को कुछ देना महज दान मात्र नहीं होता है, यह जीवन का एक सार्थक बदलाव होता है. जब आप किसी के लिए कुछ अच्छा करते हैं तो कई और लोगों को अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं और यही रहना एक सामाजिक प्रयास बन जाती है.