हमने नामकुम ब्लॉक के लालखटंगा पंचयात के गडखटंगा, टॉनको, सब्यबगान, नया भूसुर, मागुबंध, महुआटोली, बेनटोली, लालखटंगा, कोचबॉंग, खरसीदाग गाँव की 40 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार हेतु राशन एवं राहत सामग्री वितरित की.
हमने सेवा भारती संस्थान , हिनु, राँची को सहयोग राशि प्रदान की जिससे वो ग़रीब मज़दूरों एवं जरूरतमंदों को दोपहर का भोजन (दाल-चावल) खिलाएंगे। हमारी यह एक छोटी सी कोशिश से लगभग 2500 व्यक्तियों को दोपहर का भोजन मिलेगा।
हमने राँची में दवाई दोस्त के साथ मिलकर रिम्स परिसर में (उनके दुकान के माध्यम) से सस्ती दवाईयां 520 ग़रीब - ज़रूरत मंद लोगों के बीच मुहैया कराया। हमारे इस सहयोग से उन्होंने 50% अतिरिक्त डिस्काउंट दिया.
हमने राँची के हुलुंडू एवं दस माईल एरिया में जरूरतमंदों के बीच राशन वितरित किया
कुल 120 लाभुकों के बीच प्रति परिवार 10 किलो राशन (चावल, दाल, आलु और नमक) मुहैया कराया गया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोग से हमने राँची में जरूरतमंदों के बीच राशन (चावल) वितरित किया | कुल 250 परिवारों के बीच प्रति परिवार पाँच किलो राशन मुहैया कराया गया
हमने सरस्वती विद्या मंदिर, सांदीपनि आश्रम, सूर्य उपासना भवन परिसर, बुंडू, झारखंड (Sun Temple Campus, Bundu, Ranchi-Tata Highway) का दौरा किया और आश्रम एवं स्कूल के सुचारू कार्य हेतु जरूरी सामान प्रदान किया. इसके अतिरिक्त हमने बच्चों को फूड पैकेट्स भी वितरित किया.
हमने एकल विद्यालय के एकल ग्राम संगठन कार्यालय, झारखंड, Kothi No. 38, Arogya Bhawan, Bariatu Road, Ranchi का दौरा कर स्कूल के प्रशासनिक विभाग के सुचारू कार्य हेतु जरूरी सामान प्रदान प्रदान की. इसके अतिरिक्त हमने गांव से आए हुए बच्चों को दोपहर भी खिलाया.
हमने Pestalozzi चिल्ड्रन एजुकेशन सोसाइटी (PCES), Duplex No.R1K1, Sai City Residential Colony, Pundag Road (Near New Vidhansabha), Ranchi, का दौरा कर बच्चों को उनके रहने एवं पढ़ाई लिखाई में उपयोग हेतु जरूरी सामान का वितरण किया. इस परियोजना का उद्देश्य उन बच्चों के रहन-सहन एवं जरूरी सामानों का पहुंचाना था